हनुमानगढ़ के लॉन टेनिस विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत और सम्मान समारोह

0
25

हनुमानगढ़: शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का गुरुवार को ऐटिफिट टेनिस एकेडमी, हनुमानगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और द्रोणाचार्य श्री आर. डी. सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में कोच विजय सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय बालिका वर्ग में मनीषा और 14 वर्षीय बालक वर्ग में राजवर्धन सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इसके अलावा 14 वर्षीय बालिका वर्ग में यज्ञा और गीतांजलि 14 वर्षीय  बालक वर्ग में प्रियांशु ने पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर एकेडमी को गर्वित किया है। ये सभी विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर श्री आर. डी. सिंह ने कहा कि ऐटिफिट टेनिस एकेडमी हनुमानगढ़ की एकमात्र प्रोफेशनल टेनिस एकेडमी है, जहां प्रोफेशनल स्तर के क्ले कोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है। यहां बच्चे और प्रोफेशनल खिलाड़ी दोनों ही प्रोफेशनल और फिटनेस ट्रेनिंग कर सकते हैं।  ATA सम्मान समारोह में कोच विजय सिंह, कोच प्रदीप सैनी, शंकर लाल वर्मा, प्रमोद कुमार, नूतन वर्मा, बलबीर सिंह फौजी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।