बच्चो को गर्म जर्सिया वितरण की गई

0
135

हनुमानगढ़। टाउन के एपेक्स क्लब द्वारा मुखर्जी कॉलोनी में स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल इंग्लिश माध्यम में जरूरत मद 50 बच्चो को गर्म जर्सिया वितरण की गई । इस मौके पर  क्लब के अध्यक्ष एपेक्सियन  इंद्र पाहवा ने बताया क्लब द्वारा समय समय पर सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का बीड़ा उठा रखा है, इसी के तहत आज स्कूल के 50 बच्चों को जर्सिया वितरण की । इसी प्रकार क्लब ने मुखर्जी कॉलोनी की आंगनबाड़ी को भी गोद में ले रखा है । जिसमें खिलौना बैंक व अन्य साजो समान क्लब द्वारा भेंट किया जाता है । इस मौके पर क्लब के चेयरमैन अध्यक्ष एपेक्सियन इंद्र पाहवा, कोषाध्यक्ष एपेक्सियन अशोक अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन एपेक्सियन अजय सुखीजा, एपेक्सियन राजेंद्र वैद्य, एपेक्सियन डॉ प्रदीप सहारण,एपेक्सियन बालकृष्ण खदरिया  आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेन्द्र सक्सेना ने  क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।