ईंट भट्ठा श्रमिकों के बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित, ठंड से होगा बचाव

0
300

– फिर जरूरतमंद की मदद को आगे आया भटनेर किंग्स क्लब
हनुमानगढ़। 
भटनेर किंग्स क्लब की ओर से सोमवार को सूरतगढ़ फोरलेन पर गांव डबलीराठान के आसपास स्थित ईंट भों पर काम करने वाले मजदूर परिवारों के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए। गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। क्लब की ओर से इन बच्चों को ट्रेक सूट, स्वेटर सहित अन्य गर्म वस्त्र बांटे गए। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई ऐसे जरूरतमंद परिवार हैं जिनके पास तन ढकने के लिए भी कपड़े नहीं हैं और उनके लिए बहुत ही मुश्किल का वक्त होता है ठंड से बचना। खासकर ईंट भों पर काम करने वाले महिला-पुरुष मजदूर एवं उनके बच्चों को कड़ाके की ठंड में परेशान होते देखा जाता है। इन जरूरतमंद परिवारों को ठंड से राहत दिलाने के लिए क्लब संरक्षक आशीष विजय के निर्देशन में गांव डबलीराठान के आसपास स्थित ईंट भों पर काम करने वाले मजदूर परिवारों के बच्चों को ट्रेक सूट, स्वेटर सहित अन्य गर्म वस्त्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत पिछले दिनों क्लब सदस्यों की ओर से जिला कारागृह में बंदियों व स्टाफ के लिए मास्क उपलब्ध करवाए गए थे। इसके अलावा कोरोना की पहली व दूसरी लहर के समय भी जरूरतमंद की हरसंभव मदद की गई। क्लब अध्यक्ष ने सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया। साथ ही कहा कि सेवा की यह मुहिम यूं ही निरंतर चलती रहेगी। क्लब के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि क्लब का यह प्रयास है कि सर्दी में कोई भी परिवार गर्म कपड़ों से वंचित न रहे। यह कार्य सर्दी के मौसम में निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से ईंट भों का पूर्व में सर्वे किया तो पाया कि वहां काम करने वाले मजदूर परिवारों के बच्चों के पास गर्म कपड़ों का अभाव दिखा। इसको ध्यान में रखते हुए क्लब सदस्यों की ओर से ईंट  भट्ठा पर गर्म कपड़े वितरित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय सिंह कौशिक, सचिव सतनाम सिंह खोसा, सुनील बंसल, दीपक जिंदल, हर्ष जिंदल, यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम, अजमत अली आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।