जरूरतमंद बच्चों में बाटे गर्म वस्त्र व पाठ्य सामग्री

269

हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउण्डेशन ट्रस्ट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्रों व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग, विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक कमलजीत सैनी, संरक्षक राधेश्याम सिंगला, राजस्थान चौयरमैन मेघराज गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता मोहित बलाड़िया, राजस्थान मीडिया प्रभारी सुखबीर सिंह सरां थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने की। कार्यक्रम के तहत जंक्शन राजकीय उच्च प्रथमिक विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर व जरूरतमंद बच्चों में गर्म वस्त्रों व पाठ्य सामग्री का वितरण कर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि अवि गर्ग ने कहा कि संस्था पिछले लम्बे समय से सामाजिक कार्याे में अग्रणी है जो सराहनीय है। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को पालनहार योजना के बारे में जानकारी देते हुए दो बच्चों को पालनहार योजना में स्वीकृती देने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक कमलजीत सैनी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा आगामी कार्याे में जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूवात करने की बात कही जिसके तहत महिलाओं को हाथ के गुर सिखाये जायेगे जिससे कि वह अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने कहा कि संस्था पूरे राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में अनेकों सामाजिक कार्याे में अग्रणी है। उन्होने बताया कि आज प्रदेश भर के अलग अलग जिलों में संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को भोजन करवाकर, गर्म वस्त्र वितरण कर संस्था का स्थापना दिवस मनाया है। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष ममता रानी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।