वारिस ने किया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अपने नाम

0
204

हनुमानगढ़। बी. एन. स्पोर्ट्स एकेडमी के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वारिस सिंह ने रिकार्ड बनाने की श्रृंखला में एक नया रिकॉर्ड बनाया है । यह रिकॉर्ड वारिस ने महज 7 वर्ष 3 महीने की उम्र में  बनाया है । एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वारिस सिंह रोलर स्केटिंग,  रोलबॉल एवं लिबों स्केटर है ।वारिस ने एक मिनट मे 90 पुश-अप मारने का  सबसे कम उम्र का खिताब अपने नाम कर रिकॉर्ड  बनाया है।  इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बनने पर आज डाक द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र लेकर जब अपनी एकेडमी पहुंचे तो वहां पर उपस्थित ब.एन. स्पोर्ट्स एकेडमी  के सचिव संदीप गोदारा , वारिस सिंह के कोच साहिल खन्ना , देव मोदी तथा वारिस के पिता पंजाब पुलिस  कांस्टेबल विनोद कुमार ने खिलाड़ियों के समक्ष प्रमाण पत्र को खोलकर वारिस सिंह को सम्मानित किया ।

संस्था सचिव संदीप गोदारा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे बुड़े भी जवान हो सकते हैं । उन्होंने कहा की समुदाय में फैल रही नशा वृत्ति को भी केवल खेलों के माध्यम से ही रोका जा सकता है । आज की युवा पीढ़ी मोबाइल एडिक्शन की शिकार होती जा रही है । ऐसी स्थिति में केवल मात्र खेल ही विद्यार्थियों को एवं बच्चों को इन से दूर रख सकते हैं । कोच साहिल खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वारिस को तरासने में उसके अभिभावकों का अहम योगदान है ।  हमें निरंतर उनसे सहयोग मिलता है  । बी एन स्कूल के प्रधानाचार्य महावीर गोस्वामी ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि बी एन स्पोर्ट्स एकेडमी का संचालन विद्यार्थियों में न केवल शारीरिक विकास का माध्यम बनेगा बल्कि उनके मानसिक विकास का भी महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा ।  खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थी पढ़ाई के क्षेत्र में भी अव्वल रहते हैं । इस अवसर पर  वारिस के पिता कांस्टेबल विनोद कुमार  ने सभी का आभार प्रकट किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।