नगरपरिषद द्वारा तोड़े गये अतिक्रमण का विरोध, वार्डवासियों ने शुरू किया अनिश्‍चितकालीन धरना

0
244
हनुमानगढ़। वार्ड नम्बर 51 लेबर काॅलोनी में गत दिनों नगरपरिषद द्वारा तोड़े गये अतिक्रमणों का विरोध करते हुए वार्डवासियों ने काॅलोनी में नगरपरिषद के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना आरम्भ कर दिया है। वार्डवासियों द्वारा नगरपरिषद हनुमानगढ़ ने सन 2004 में दिये गये प्लाटों को तोड़ने से रूकवाने व उक्त प्लाटों की नीलामी को रोकने की मांग की है। वार्डवासियों ने बताया कि सन 2004 में नगरपरिषद ने लेबर काॅलोनी को बसाते हुए यहां 20 गुणा 35 के प्लाट दिये थे जिनमें एक एक रूपया जोड़कर दो कमरे का मकान बनाया है जिसमें वार्डवासी निवास करते है औश्र कई मजदूर ऐसे है जो 3-3 माह तक रोजी रोटी कमाने के लिये बाहर रहते है उनके आधे अधूरे मकान बने हुये थे जिनको नगरपरिषद द्वारा बोली लगाकर बेच दिये गये और उक्त बेचे प्लाटों को तोड़ दिया गया है। वार्डवासियों ने नगरपरिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि बोली में बेचे गये प्लाटों को तोड़ने से पहले नगरपरिषद ने यहां रह रहे लोगों को सूचना तक नही दी और अचानक जेसीबी लाकर उक्त प्लाटों को तोड़ दिया। वार्डवासियों ने धरना लगाकर नगरपरिषद व प्रशासन ने मांग की है कि उक्त प्लाटों की बोली न करवाई जाये और इन प्लाटों के सरकारी रेट के रूपये भरवाकर यहां रह रहे मजदूरों के मकानों का पट्टा बनाकर दिया जाये जिससे कि इस कड़कड़ाती ठण्ड में वह अपने घरों से बेघर न हो। इस मौके पर खालसा बूटा सिंह, तलविन्द्र सिंह, दयाल सिंह, मंगतराम बावरी, सोहनलाल, राजकुमार, मखन सिंह, राजू, सुभाष, पाला सिंह, राजन मिस्त्री, रवि कुमार, रेशमा भाटी, कमला देवी, दिव्य व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।