जर्जर सड़क के विरोध में वार्डवासियों ने किया सांकेतिक जाम, प्रशासन को चेताया

26

हनुमानगढ़। शहर के चक ज्वालासिंह वाला रोड पर स्थित कॉलोनियों के निवासियों व वार्ड 48 के वार्डवासियों ने रविवार को वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मत न होने के विरोध में सांकेतिक रूप से सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
प्रदर्शनकारी नागरिकों ने प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों से सड़क की हालत अत्यंत खराब है। टूटी सड़क, कीचड़ और गंदगी से क्षेत्रवासियों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गोल्डन सिटी कॉलोनी के निवासी अमृतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग से करीब 15 से 20 कॉलोनियों के हजारों लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा नगर परिषद को एक वर्ष पूर्व डिमांड नोटिस भेजा गया था, जिसकी राशि जमा भी करवा दी गई थी, लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क पर जलदाय विभाग की पाइपलाइनें कई स्थानों पर टूटी हुई हैं, जिससे लगातार पानी बहकर कीचड़ में तब्दील हो जाता है। कई बार सप्लाई बंद होने पर गंदा पानी पाइप में चला जाता है, जिससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
निवासियों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आने वाले दिनों में संगरिया रोड पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे और जाम लगाकर अपना आक्रोश प्रकट करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी दउाररदआंदोलन की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर परिषद की होगी।
इस मौके पर विकास सैनी, गिरधारीलाल, प्रदीप परमार, सतीश गोयल, राजू रामगढिया, श्याम गुम्बर, अनिल मिश्रा, राजपाल गोदारा, रविन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, शिवशंकर शर्मा, कुलभूषण, बनवारी लाल, गौरव जुनेजा, शिव प्रकाश मांझू, जगनंदन खोसा, आकाशदीप, बीएल सैन, हर्ष गोयल, मूलचंद व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।