वार्डवासी स्वच्छता व सुन्दरता की सार सम्भाल के लिए हो जागरूक – सुमित रिणवां

0
165

– वार्ड 06 में नवनिर्मित वाटिका में पौधारोपण संपन्न
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के वार्ड नंबर 6 में नवनिर्मित वाटिका में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद श्याम सुंदर झवर, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ शर्मा, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कलावती महेश्वरी थी। कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित वाटिका में 35 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर पार्षद श्याम सुंदर झवर ने नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त पार्क वार्ड में निर्मित होने से वार्ड में स्वच्छता और सुंदरता का माहौल बड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्क के वार्ड में निर्मित होने से वार्ड के लोग पर्यावरण के प्रति भी जागरूक होंगे। नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा ने कहा कि नगर परिषद शहर में विकास करवाने के लिए कर्तव्य बंद है परंतु वार्ड वासियों को स्वयं स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद विकास तो करवा सकती है परंतु उसकी सार संभाल करने के लिये वार्डवासियों को स्वयं की जिम्मेवारी को समझना होगा। इस मौके पर  चंदा देवी, कंचन सारस्वत, परमजीत कौर, अंजू सारस्वत, सुमन पूरी, नरेंद्र गोदारा, प्रदीप खान, जगदेव सैनी, राजेश सोनी, सुशील कुमार, सोनू जजपरा, फट्टूमल सिधु, सुनीता देवी, ममता गोलगप्पे वाली सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।