रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगने का वार्डवासियों ने किया विरोध

0
444

हनुमानगढ़। रिहायशी इलाके में बिना किसी स्वीकृति से मोबाइल टावर लगने के कारण वार्डवासियों ने हंगामा मचा दिया और नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। उक्त संबंध में वार्डवासियों ने टाउन थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा। वार्डवासी विष्णु गोयल ने बताया कि टाउन सिंधी मोहल्ला पिछले 50 साल से अधिक समय से रिहायशी इलाका है व पास एक निजी स्कूल भी पिछले 30 वर्षों से संचालित है। मोहन शर्मा का घर सिंधी मोहल्ले में है जो कि पूरा किराये पर दिया हुआ है परन्तु फिर भी चंद रुपयों के लालच में बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से घर के उपर मोबाईल टॉवर लगवा रहे है। जब इसका वार्डवासियों द्वारा विरोध किया गया परन्तु फिर भी उक्त कार्य जारी होने से वार्डवासियों में भारी रोष है। लोगों का कहना था कि रिहायशी इलाके में बिना परमिशन के मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। मोबाइल टावर लगने से उससे निकलने वाली रेडिएशन से गर्भवती महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक रिहायशी कॉलोनियों में मोबाइल टॉवर नहीं लगाए जा सकते। उन्होंने बताया कि इससे टावर निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें लोगों की सेहत पर बुरा असर डालती हैं, इससे कैंसर ह्रदय रोग जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं। उन्होंने मांग कि उक्त टावर रिहायशी इलाके से बाहर लगाया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।