वार्ड वासियों की चेयरमैन ने सुनी जन समस्याएं

338

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी व पार्षद योगेश पारीक ने वार्ड में डोर टू डोर प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनी व समाधान के लिए उचित आश्वासन दिया । नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को ध्यान में रखते हुए वार्ड के विकास, साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही जमादार व सफाई कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन सफाई की जाएगी प्रतिदिन कचरा गाड़ी प्रत्येक घर के बाहर से निकलेगी । पार्षद योगेश पारीक ने वार्ड वासियों से अपील की कचरा कचरा गाड़ी में ही डालें और कहा कि मैं वार्ड के प्रति हमेशा तत्पर हूं आपके विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा । इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक, कालूराम जमादार व वार्डवासी उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।