वार्ड पार्षदो ने रानीमहलों के अंदर निर्माणाधीन पानी की टंकी को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन

36

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के महलों के चौक रानी महल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नगर में महलों के अंदर स्थित सुनसान पड़े रानी महल के कोने में चार लाख किलो लीटर की क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण के समर्थन में वार्ड के पार्षद आमजन ने उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद हामिद खान कायमखानी ने पानी की टंकी के समर्थन में एवं जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टंकी को यथावत निर्माण को सही बताते हुए सरकार द्वारा शिक्षा विभाग से एवं अन्य विभागों से स्वीकृति लेकर टकी निर्माण का कार्य आरंभ किया एवं 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने का दावा करते हुए कहा कि पुरातन विभाग कि अब नींद जागी पिछले 40 सालों से कहां था महल आमजन बस्ती को नष्ट कर सकते हैं पुरातन विभाग का दावा गैर जिम्मेदाराना है इसका हक एवं अधिकार शिक्षा विभाग के पास है अगर पुरातन विभाग दखल देता है तो कानून के हिसाब से कोर्ट की शरण ली जाएगी पानी की टंकी के निर्माण से लगभग 9 वार्ड महलों के पीछे, धुलकोट, बारी मोहल्ला, धाकड़ मोहल्ला, नजर बाग, नजर का भाटा,बांडी मोहल्ला, एजेंसी मोहल्ला, सदर बाजार, सिंचाई विभाग रोड आदि मुख्य क्षेत्र हैं प्रभावित होंगे एवं शहर की पानी की व्यवस्था चरमरा जाएगी आम जन नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सोपा इस मौके पर बालमुकुंद तोषनीवाल, संदीप जीनगर, पार्षद हमीद खान, पार्षद इशाक खान, अशोक भारद्वाज, रमेश शर्मा,जगदीश श्रोत्रिय अजय मेहता ओम थारवानी, सद्दीक पठान, शंकर खटीक, प्रभु सुगंधि, मदन सर्वा, उस्मान छिपा, ताजुद्दीन उस्ता, इरफान खान, कालूराम मीणा,राम प्रसाद चौधरी आशीष भारद्वाज,दुर्गालाल शर्मा,अभिषेक सोनी,रजत जेन,पप्पू खान, शरीफ मोहम्मद, धनराज जीनगर छोटू नीलगर,आदि मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।