वार्ड 48 ने मनाया विधायक के कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष

48

हनुमानगढ़। वार्ड नम्बर 48 स्थित गोल्डन सिटी में वार्डवासियों द्वारा विधायक गणेशराज बंसल के एक वर्ष के सफलतम कार्यकाल के उपलक्ष्य में भव्य जश्न का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान सभापति सुमित रणवा के साथ विधायक गणेशराज बंसल का क्षेत्रवासियों ने अभिनंदन किया। आयोजन में वार्ड के प्रमुख नागरिकों अनिल मिश्रा, राजवीर सिधु, गौतम स्वामी और अविनाश नारंग ने विधायक बंसल की विकासोन्मुख सोच और मजबूत इच्छाशक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक बंसल ने अपनी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता के बल पर विधानसभा में हनुमानगढ़ की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया और क्षेत्र के लिए अनेक विकास परियोजनाएं सुनिश्चित करवाईं। आरके वर्मा ने कहा कि गोल्डन सिटी के लगभग सभी विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। कॉलोनी में नहरी पानी की सप्लाई करवाने के प्रयास विधायक बंसल के नेतृत्व में प्राथमिकता से की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि कॉलोनी में नहरी पानी की सप्लाई की मांग को लेकर विधायक बंसल ने विधानसभा में मजबूत पैरवी की है और हमे विश्वास है कि जल्द ही इस कार्य का क्रियान्वयन शुरू होगा। विधायक गणेशराज बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य हनुमानगढ़ को एक विकसित और आधुनिक क्षेत्र में तब्दील करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। कॉलोनियों में नहरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने राज्य सरकार से वार्ता कर लगातार प्रयास किए हैं और जल्द ही इस सुविधा से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि रॉयल ग्रीन सिटी, एसडीएम कॉलोनी व भटनेर सिटी के वांशिदों का आश्वस्त किया कि जिन कालॉनियों में अभी तक सीवरेज का कार्य शेष है वह जल्द ही करवाया जायेगा और उन्हे भी विकसित कॉलानियों की श्रेणी में लाया जायेगा। निवर्तमान सभापति सुमित रणवा ने अपने वक्तव्य में कहा कि चक जवालसिंह वाला क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में सीवरेज कार्य तेजी से प्रगति पर है।

उन्होंने यह भी बताया कि एक सप्ताह के भीतर सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे वार्डवासियों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी। गोल्डन सिटी के उक्त आयोजन में उपस्थित जनता ने विधायक बंसल के कार्यों की सराहना की और उनके प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। कॉलोनीवासियो का मानना है कि विधायक गणेशराज बंसल ने अपनी प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता से हनुमानगढ़ को नई दिशा दी है। जनता ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी विधायक बंसल इसी ऊर्जा और समर्पण से क्षेत्र का विकास करते रहेंगे। इस मौके पर प्रदीप बंसल, राजवीर सिधु, अनिल मिश्रा, अविनाश नारंग, गौतम स्वामी, परमजीत सिंह, श्याम गुम्बर, गौतम आहूजा, अशोक चुघ, गौरीशंकर सोनी,मोहन बिजारणिया,  संजय शर्मा, गणेश प्रजापत, सागर गुजर व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।