वार्ड 05 व वार्ड 06 की जनता के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगी –माया जाट

229

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान माया जाट नेआज दिनांक 27 दिसंबर 2020 को पंचायत समिति के वार्ड नंबर 05 के ग्राम पंचायत दौलतपुरा का दौरा करते हुए ग्राम रघुराजपुरा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की रामधन जाट जो मुझसे राजनीतिक रूप से काफी सीनियर है उसके बावजूद भी खुद त्याग करके मुझे बेटी मानकर मुझे प्रधान बनाया मैं इस क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा सुख दुख में खड़ी रहूंगी ,पिता सीताराम जाट ने पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया । CR 06 व युवा नेता भँवर बलाई और CR 05 रामधन जाट ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि उनके विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखेंगे और हमेशा उनके सुख-दुख में खड़े रहेंगे ।प्रधान माया देवी जाट के साथ पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट प्रधान पति धर्मराज चाड्डा CR 05 सदस्य रामधन जी जाट , कांता रेगर, शायरी देवी मीणा राम घणी रेगर प्रतिनिधि रतन लाल मीणा रामधन रेगर दौलतपुरा सरपंच ओम प्रकाश वैष्णव फुलिया खुर्द सरपंच कालु राम जाट व ढिकोला पूर्व सरपंच नारायण जाट बोरडा उपसरपंच जगदीश जाट एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवराज मीणा शाहपुरा नगर पालिका पार्षद प्रवीण सोनी आदि का मिश्रिदास वैष्णव युवा नेता नारायण वैष्णव आशाराम मीणा दुरगा लाल मीणा सावरा लोदा प्रभु रेगर महावीर वैष्णव डालचंद माली कमलेश गुर्जर महेंद्र गुर्जर किशन मालि सावरा वैष्णव भुरी देवी भील ओम जी भील बंटी बलाई बन्ना जी मीणा हेमराज मीणा कैलाश मीणा कालू बलाई प्रह्लाद लोहार बालू जी कुमावत धर्मराज मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सभी पंचायत समिति सदस्य और प्रधान साहिबा का पूरे जोश के साथ स्वागत किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।