नोटबंदी पर पीएम मोदी ने मांगी जनता से राय, यहां जानिए कैसे ले सर्वे में भाग

0
1029

नोटबंदी को लेकर विपक्ष के हाहाकार से देश की जनता सहमत है या नहीं इसके लिए खुद पीएम मोदी ने जनता की राय मांगी है। इस मुद्दे पर आपको अपनी राय बताने के लिए एक सर्वे में हिस्सा लेना होगा। यह सर्वे नरेंद्र मोदी ऐप पर किया जा रहा है। इस सर्वे में हिस्सा लेने के लिए पहले आपको ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद रजिस्ट्रेशन करना है फिर उस  पर दिए गए कुछ सवालों के जवाब देने हैं। सर्वे में कुछ इस तरह के सवाल हैं…

1. क्या आपको लगता है कि भारत में काला धन है?

a) हाँ
b) नहीं

2. क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने और इस समस्या को दूर करने की ज़रूरत है?

a) हाँ
b) नहीं

3. आप काले धन की समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में क्या सोचते हैं?
4. आप भ्रष्टाचार के खिलाफ़ मोदी सरकार द्वारा अब तक किये गए प्रयासों के बारे में क्या सोचते हैं?

 

5. आप 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने के मोदी सरकार के निर्णय के बारे में क्या सोचते हैं?

a) सही दिशा में उठाया गया बहुत अच्छा कदम है
b) अच्छा कदम है
c) कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा

6. क्या आपको लगता है कि डिमोनेटाईजेशन से काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी?

a) इसका तुरंत प्रभाव पड़ेगा
b) इसका प्रभाव पड़ने में समय लगेगा
c) कम प्रभाव पड़ेगा
d) पता नहीं, कह नहीं सकते

7. डिमोनेटाईजेशन से रियल स्टेट, उच्च शिक्षा, हेल्थकेयर तक आम आदमी की पहुँच बनेगी?

a) पूर्ण रूप से सहमत हैं
b) थोड़ा सहमत हैं
c) कह नहीं सकते

8. भ्रष्टाचार, काला धन, आतंकवाद और नकली नोटों पर अंकुश लगाने की लड़ाई में हुई असुविधा को आपने कितना महसूस किया?

a) बिल्कुल महसूस नहीं किया
b) थोड़ा बहुत किया लेकिन यह जरुरी था
c) हाँ महसूस किया
9. क्या आप मानते हैं कि भ्रष्ट्राचार का विरोध करते रहे कई आंदोलनकारी और नेता अब वास्तव में काले धन , भ्रष्टाचार और आतंकवाद के समर्थन में लड़ रहे है ?

a) हाँ
b) नहीं

10. क्या आपके पास कोई सुझाव या विचार है जो आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शेयर करना चाहते हैं?
अपने विचार शेयर करने के लिए धन्यवाद. अब अपने परिवार एवं दोस्तों को भी अपने विचार शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें।

ऊपर दिए गए ये सभी सवाल आपको पीएम मोदी के एप में नजर आएंगे…जिनका जवाब आप असानी से दे सकते है।