वृक्षित फाउंडेशन एक महीने में दस लाख पशु पक्षियों को खिलाएगी खाना

0
293

शाहपुरा-वृक्षित फाउंडेशन द्वारा मित्रता दिवस के उपलक्ष पर एक महीने का अभियान चलाया गया।जिसमें दस लाख पशु को खाना वह पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र बांधे जाएंगे। वृक्षित फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मित्रता दिवस को एक अनोखे रूप से बनाने का निर्णय लिया। जिसमें रविवार को एक अभियान के रूप में चलाया गया जहां शिवाजी उद्यान आर के कॉलोनी आरसी व्यास कॉलोनी सुभाष नगर शास्त्री नगर कॉलोनी में 50 से ज्यादा गायों को चारा डाला और पशुओं को खाना खिलाया एवं पक्षियों के लिए चुगा पात्र मे दाने डाले
पूरे भारत वर्ष में संचालित मिशन को भीलवाड़ा में जारी रखते हुए अध्यक्ष गौरव शाह का कहना है कि यह अभियान एक महीने का रखा गया है जिसमे में दस लाख पशु पक्षियों को खाना खिलाने का लक्ष्य बना रखा है जिसमें भीलवाड़ा शहर के हर कॉलोनी कस्बे में जाकर फाउंडेशन द्वारा खाना वह गायों को चारा डाला जाएगा एवं पक्षियों के लिए चुका पात्र वह परिंडे बांधे जाएंगे और लोगों को यह जागरूकता दी जाएगी कि आप भी पशु पक्षियों को खाना देने और पेड़ पौधे लगाए और भूखे जीव प्राणियों को खाना खिलाने में सहयोग प्रदान करें अभियान में विशाल ठाकुर मनाली वैष्णव, अनमोल पाराशर, एवं आभास अर्चना सहाय, अन्नपूर्णा राठौड़, नवेंद्र आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।