मतदाताओं को किया जागरूक दिलाई दो गज दूरी मास्क जरूरी की शपथ

0
436

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा एवं भूरालाल शोभागमल बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड के विरुद्ध जनान्दोलन के तहत कोटडी तहसील की किशनगढ़ ग्राम पंचायत में में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर आमजन को मतदान के दौरान दो गज दूरी मास्क जरूरी का महत्व समझाते हुए रोको टोको अभियान के तहत 1000 मास्क वितरित किये गए ।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन पंचायत चुनावों के मद्देनजर ग्रामीणों को मतदान ले दौरान कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक कर रहा है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत किशनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच रामस्वरूप गुजर , फाउंडेशन के सदस्य गणपत जांगिड ने ग्रामीणों को मास्क वितरित कर आमजन को कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया । ग्रामीण मतदाताओं को नो मास्क नो एंट्री का महत्व समझाते हुए पंचायत चुनावों में कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने का संकल्प दिलाया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।