संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ाप प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने बताया कि इस शिविर में जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। उनका वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से स्मार्ट फोन द्वारा मतदाता पंजीकरण किया जा रहा है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन ई.एल.सी. प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने किया। इस अवसर पर डाॅ. ऋचा अंगिरा, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. शंकर लाल चैधरी, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. अतुल कुमार जोशी आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।