हनुमानगढ़। राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय, हनुमानगढ में महाविद्यालय की मानस समिति एवं स्वीप प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राम पाल अहरोदिया ने की। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। श्रीमती किरण ढिल्ल, मानस अभियान प्रभारी ने बताया कि अगर सरदार पटेल के सपनों के भारत को साकार करना है तो नशे से दूर रहकर ही राष्ट्रीय एकता के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती निधी गुप्ता, तहसीलदार, श्री जगसीर सिंह, अर्जुन अवार्ड विजेता एवं स्वीप ब्रांड अम्बेसडर, श्रीमती रीना केसरिया, नेहरू युवा विकास केन्द्र से युवा विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रीमती निधी गुप्ता ने कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता शपथ दिलवाई व नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत जागरूक रहकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप नोडल श्री अनमोल कुमार शर्मा ने वीएचए एवं सक्षम आदि एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया व 18 वर्षीय विद्यार्थियों को शीघ्र अतिशीघ्र वोट बनवाने के निर्देश दिये। श्रीमती रीना केसरिया, ने नशे से दूर रहने, स्वच्छता को अपनाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने को कहा। श्री जगसीर सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहे व खेलों से जुडने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की लक्ष्मी ग्रुप व व्यापार मण्डल की स्वयं सेविकाओं ने श्मैं भारत हूँ भारत है मुझ मेंश् गीत पर शानदार प्रस्तुत दी। छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से राष्ट्रीय एकता कायम रखने और सही मतदान करने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रथम निश्चल, द्वितीय प्रिया और तृतीय विपिन रहे। इस कार्यक्रम में श्रीमती भावना, डॉ. सिद्वार्थ, श्री गुरमेल, श्रीमती किरण ढिल्ल, डॉ. विनोद खुडीवाल, जिला समन्वयक एनएसएस, श्री पंकज मिश्रा, श्री रणजीत सिंह आदि सहायक आचार्य, सुश्री ममता, श्री कुलदीप कंग, श्री अवतार सिंह, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट रोवर रेंजर के सभी विद्यार्थी सहित बडी संख्या में महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।