हनुमानगढ़। अफीम के झूठे केस में फंसाने के मामले में हरियाणा पुलिस की और से निर्दाेश करार देने के बाद जंक्शन रेस्टोरेंट संचालक अनिल गक्खड़ द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर पहुचकर डॉ. रामप्रताप, संगरीया पूर्व विधायक कृष्ण कड़वा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, भाजपा युवा नेता अमित सहू, पार्षद हिमांशु महर्षि सहित समस्त सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। अनिल गक्खड़ ने बताया कि साजिशकर्ताओं के इस भंयकर चगुल से बाहर निकालने में मुख्य रूप से जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप व पूर्व विधायक कृष्ण कड़वा सहित पूरे बाजार का विशेष सहयोग रहा है। उन्होने कहा कि इन्ही के प्रयासों और दबाव के कारण ही साजिशकर्ताओं की साजिश फेल हुई। गक्खड़ ने बताया कि भूमाफिया ने मुझे और मेरे परिवार को बर्बा करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी। धोखे से अफीम के केस में फंसाया ताकि मैं जेल में सड़ता रहे और पीछे से भूमाफिया मेरी दुकान को हड़पने में कामयाब हो जाए लेकिन पूरा शहर जानता था मै निर्दाेष हू और मेरे शहर के लोगों ने ही मेरे लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार मुझे बेकसूर माना गया और क्लीन चिट दी गई। मुझे न्यायपालिका और हरियाणा पुलिस पर विश्वास है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जायेगी ताकि किसी और के साथ इस तरह की घना की पुनवृत्ति नही हो। युधिष्ठर गक्खड़ ने कहा कि साजिशकर्ता कितना भी चालाक और वह सच को परेशान जरूर कर सकता है परन्तु सच झूठ नही बना सकता। उन्होने कहा कि सच शहर की जनता जानती है और इस साजिश के पीछे कौन कौन है यह भी पूरा शहर जानता है सही समय आने पर शहर भी इसका जवाब जरूर देगा। इस मौके पर ओम सोनी, दीपक खाती, सुशील ढुढाणी, राजेश मोहता, सतीश गुप्ता, तुलसी सिंधी, विनोद चोटिया, प्रताप सिंह शेखावत सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।