स्वयंसेविकाओं ने दिया आमजन को स्वच्छता का संदेश

315

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में आमजन को गली मोहल्लों की स्वच्छता के साथ-साथ नदियों की स्वच्छता और संरक्षण हेतु भी जागरूक किया गया। उक्त रैली विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी एवं एनएसएस प्रभारी स्वर्णदीप कोर के निर्देशन में निकली गई। छात्राओं ने पोस्टर, बैनर एवं नारो के माध्यम से जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई तिलक सर्किल पर संपन्न हुई। रैली के पश्चात सभी स्वयं सेविकाओं ने तिलक सर्किल की साफ सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।