एनएसएस शिविर के तहत स्वयंसेवकों ने की सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई

0
126

हनुमानगढ़। टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट हनुमानगढ़ टाउन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 इकाई के शिविर का आज छठा दिन रहा, प्रात सभी स्वयं सेवकों ने दैनिक कार्य निवृत्ति के बाद प्रार्थना सभा में उपस्थिति दी । आज का शिवीर गुरजिंदर सिंह (प्रा.) के निर्देशन में संपन्न हुआ । प्रार्थना पश्चात आज के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रभारी द्वारा स्वयं सेवकों को समझाइए गई,चाय व जलपान के बाद परीक्षा कक्ष की साफ सफाई, विभिन्न फाइलों व उत्तर पुस्तिकाओं को व्यवस्थित ढंग से रखा गया । फिर भोजन सत्र शुरू हुआ भोजन के पश्चात सभी पेड़ पौधों को पानी दिया गया। विद्यालय प्रांगण में निर्माणधीन कमरों के आसपास फैले हुई मिट्टी पत्थरों को एकत्रित किया। श्रीमती अंजना गुप्ता (उपप्राचार्य) द्वारा स्वस्थ जीवनयापन हेतु खान-पांन संबंधी जानकारी स्वयं सेवकों को दी गई । गुरजिंदर सिंह (प्रा.) द्वारा स्वयं सेवकों को क्रिकेट खिलवाकर स्वस्थ प्रतियोगिता व टीमवर्क की भावना विकसित करने पर बल दिया । साय कालीन अल्पाहार के पश्चात विद्यालय के अग्रिम पंक्ति में स्थित पेड़ पौधे व बरामदे की सफाई की गई । रात्रि कालीन भोजन के पश्चात स्वयं सेवकों ने अंतर अंताक्षरी खेलने का निवेदन किया जिसे प्रभारी द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया । सभी स्वयं सेवकों ने विशेष रुचि से इसमें भाग लिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।