स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
85

हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गौसेवक स्व. सुखराम सियाग की 16वीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनेकों युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ सरपंच कामरेड बलदेव मक्कासर, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सेवानिवृत्त आईजी गिरीश चावला, एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, पूर्व सरपंच गणपत बारूपाल, पार्षद प्रमोद सोनी, राजस्थान केसरी पहलवान सुख सिंह ने किया। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में विनोद जांगिड़ मक्कासर ने 77 वी बार व बच्ची भावना सिहाग ने पहली बार रक्तदान किया। सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख राष्ट्रीय राजेंद्र सिहाग एवं विजयपाल शर्मा ने रक्तदाताओं को समृद्धि योजना एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में विशेष बात यह रही कि रक्त संग्रहण प्रतिष्ठा ब्लड बैंक जयपुर द्वारा किया गया, उक्त ब्लड बैंक कैंसर पीड़ित बच्चियों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।