विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

0
149

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल  एंड रिसर्च सेंटर और एचडीएफसी बैंक हनुमानगढ़ ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 2 दिसंबर को किया गया। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा और ट्रस्टी श्रीमती पूनम जुनेजा ने व्यक्तिगत तौर पर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां ब्लड डोनर्स और खासतौर पर महिला रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर एसकेडी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर रतनलाल गोदारा, सहयोगी संस्थान एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन क्लस्टर हेड सुशील कुमार बिश्नोई, एग्री क्लस्टर हेड ललित चुग, ऑपरेशन हेड आशीष कुमार, एसकेडीयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय मिश्रा, शिविर संयोजक डॉ. विक्रम औलख, सह संयोजक द्वय डॉ. विक्रम मेहरा एवं डॉ. कल्पना धारीवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्याम वीर सिंह, बैंक कर्मी सुश्री शाइना, सुश्री अनीसा सेतिया, सौरभ, जगदीप सिंह उपस्थित थे।  शिविर में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के उत्साहित स्टूडेंट्स, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने 100 ब्लड यूनिट की मानव-कल्याण के यज्ञ में आहुति दी। शिविर में भटनेर ब्लड बैंक से डॉ. राम लाल, राजेंद्र कुमार और सहारण ब्लड बैंक से डॉ. आईके भाटी एवं टीम ने ब्लड कलेक्शन में सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।