वीएम शिक्षा समिति ने खिलाड़ियों को बांटी खेल सामग्री

0
202

हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति हनुमानगढ़ द्वारा व्यापार मण्डल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में खिलाड़ी छात्राओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रिकेट किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सर्राफ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ व वरिष्ठ व्यापारी सुमन कामरा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सर्राफ ने बताया कि शिक्षा समिति द्वारा खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से समय समय पर अनेकों खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में राज्य स्तर पर खेले हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट कीट, स्पोटर्स शूज, ट्रेक सूट सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि वीएम शिक्षा समिति खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव वचनबद्ध है, जिसके लिए समिति निरन्तर प्रयासरत है।

शिक्षा समिति सचिव विजय कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मुण्डेवाला, डायरेक्टर प्यारेलाल गोयल ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेलों से जुड़े जिससे कि उनका सर्वागीण विकास तेजी से हो सके। इस मौके पर व्यापार मण्डल बालिका उ. मा. विद्यालय की प्रधानाचार्या संजू गाड़िया, व्यापार मण्डल गर्ल्स कॉलेज से डॉ. सरिता बतरा, व वी. एम. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या किरण राठौड़ व समस्त कॉलेज व स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखाधिकारी गुरदीप सिंह का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन निशा सेतिया ने किया। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षा समिति पदाधिकारियों द्वारा व्यापार मण्डल बा.उ.मा. विद्यालय में छात्रा हर्षिता द्वारा बनाई गई गणपति भगवान की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई व प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान विद्यालय की समस्त छात्राऐं व विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधानाचार्या ने संजू गाडिया ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।