विस्तारा का वेलेंटाइन ऑफरः केवल 899 रुपये में करें हवाई यात्रा

0
362

विस्तारा एयरलाइंस ने वेलेंटाइन डे के मौके पर खास ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर 13 फरवरी 17 फरवरी रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इस ऑफर की खास बात ये भी है कि सभी प्रकार के शुल्क एवं टैक्स सहित इकॉनामी क्लास में एक तरफ की यात्रा का न्यूनतम किराया 899 रुपए ही लेगेगा। जो गुवाहाटी-बागडोगरा मार्ग पर लागू होगा।

यह ऑफर चुनिंदा मार्गों पर निश्चित सीटों के लिए ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दिया जा रहा है। इसके अलावा बिजनेस तथा प्रीमियम क्लास के ग्राहकों के लिए 60 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। ऑफर के तहत इकोनॉमी क्लास में गोवा-मुंबई मार्ग पर किराया 1,449 रुपए, दिल्ली-अमृतसर पर 1,549 रुपए, दिल्ली अहमदाबाद पर 1,899 रुपए, दिल्ली-पुणे मार्ग पर 2,399 रुपए, दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर 2,699 रुपए।

दिल्ली बागडोगरा मार्ग पर 2,999 रुपए, दिल्ली-गोवा मार्ग पर 3,299 रुपए, दिल्ली-लेह मार्ग पर 4,999 रुपए तथा दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर 5,999 रुपए है। इनके अलावा अन्य चुनिंदा मार्गों पर भी ऑफर उपलब्ध है। क्लब विस्तारा के सदस्यों के लिए बुकिंग पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी होगी।

खबरों के मुताबिक टाटा ग्रुप और सिंगापुर इंटरनेशनल एयरलाइंस की ज्‍वाइंट वेंचर के जरिये विस्‍तारा एयरलाइंस का गठन किया गया है। सफर का सबसे शानदार अनुभव प्रदान करने का दावा करने वाली यह कंपनी अब तक किसी भी तरह का डिस्काउंट देने से बचती रही है। गौरतलब है कि लॉन्चिंग के वक्त से ही इसे यात्रियों को जुटाने में संघर्ष करना पड़ रहा है। प्रति फ्लाइट यात्रियों की संख्‍या के हिसाब से कंपनी का ग्रोथ रेट उत्साहजनक नहीं रहा है। इस लिहाज से पिछले साल दिसंबर में विस्तारा के लिए बेजोड़ रहा था, जब उसका लोड फैक्टर सबसे ऊंचा होकर 77.6 फीसदी पर पहुंचा था।

ये भी पढ़ें: