महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया, लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए

0
145

हनुमानगढ़। निकट गांव अराईयावाली में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन गुरूवार को राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, विधायक चोधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, कृषि उपज मंडी समिति चेयरमैन अमर सिंह सियाग, पूर्व प्रधान जयदेव भीड़सरा, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधू, आरईयावाली सरपंच सुखप्रीत कौर, उपसरपंच सुखरा बीबी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंद्ड़ा, जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर, विकास अधिकारी यशपाल असीजा, सरपंच नवनीत संधु ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री डूगरराम गेदर ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप चला रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र के वार्डों में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाकर लाभ लें।

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों के कार्य किए जा रहे हैं, जनप्रतिनिधि और अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार कर क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की योजनाओं में किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और महंगाई से राहत देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि महंगाई राहत कैंप की वजह से राज्य में आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी समृद्ध होगी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि रेगुलर कैंप में मौजूद रहे और सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करवाएं।

साथ ही लाभार्थियों को भी अधिक से अधिक कैंप तक पहुंचने की भी बात कही। इस अवसर पर महँगाई राहत केम्प में दो माह से कम्प्यूटर पर काम करने कंप्यूटर ऑपरेटरों का ग्राम पंचायत की तरफ से सम्मान प्रतीक देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।  इस मौके पर  सरपंच देवकरण, बहलोल सरपंच गुरलाल सिंह, डायरेक्टर राजू बराड़, भानीराम बगड़िया, गौशाला अध्यक्ष मंदिर सिंह, नछत्तर सिंह ढिल्लों, गुरदीप सिंह ढिल्लों, हरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह औलख, रामकुमार गोदारा, रामेश्वर चोयल, नहर अध्यक्ष अनिल साईं, डॉक्टर बलवंत सिंह, केमदिन हाजी, सुखविंदर सिंह, रामकुमार मेर, पृथ्वी, अयूब खान, ईशाक खान, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, विकास अधिकारी परमजीत सिंह, विक्रम बिश्नोई, सहायक विकास अधिकारी हरिराम, प्रोग्रामर उर्मिला देवी, सीडीपीओ सुनीता शर्मा, एसीबीओ सीमा भल्ला गिरदावर, विकास शर्मा, परमानंद व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।