विश्वकर्मा पांचाल लोहार समिति के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चुनाव संपन्न

0
133

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर रविवार को मोहन बाड़ी में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विश्वकर्मा पांचाल लोहार विकास समिति शाहपुरा के सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न कराए गए, जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा पांचाल लोहार विकास समिति के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चुनाव मोहन बाडी छात्रावास में हुए जिसमें जिसमें संजय लोहार गांव बिशनिया एवं हरि लोहार शाहपुरा के अध्यक्ष पद पर चुने गए जिसमें समाज के दीपक साबानी रामप्रसाद सुई मुकेश साबानी महावीर साबानी राकेश साबानी और रामनिवास रघुनाथपुरा दुर्गेश पांचाल बनवारी लोहार प्रभु करमडास महावीर लोहार काशीपुरिया पुरुषोत्तम सावाणी जगदीश पडियार आदि ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।