विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की हुई बैठक

359

संवाददाता भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड की बैठक छाई माई के बालाजी मंदिर परिषर पर आयोजित की गई बैठक की शुरूवात प्रभु श्री राम भारत माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करके की गई।बैठक के मुख्य वक्ता बिजोलिया प्रखड़ कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू खटीक रहै बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक दीपकगौड़ ने की विश्व हिंदू परिषद बिजौलिया प्रखंड मंत्री उमेश शर्मा ने बताया कि प्रखंड स्तर पर बलोपासना केंद की कार्य योजना को सुनिश्चित करते हुए व सर्व सहमति से व्यायाम शाला संचालक पप्पू यादव सह संचालक श्री राम लुहार , व्यायाम शाला अध्यक्ष अर्जुन नायक , उपाध्यक्ष मनीष मालवीय , प्रवक्ता प्रदीप टेलर , व्यवस्थापक जितेंद्र यादव , सह व्यवस्थापक कमलेश पालीवाल , संगठन मंत्री दीपक कोली , सह संगठन मंत्री लोकेश राजपूत , बजरंग दल प्रखड़ सह सयोंजक आशीष चंद्रवाल , प्रखड़ सह गो रक्षा प्रमुख जयंत कोली , व्यायाम शाला नगर अध्यक्ष गोविंद पराशर , नगर उपाध्यक्ष बलवंत नायक व , युवा बजरंगी व्यायाम शाला सहायक भेरू नायक घोषणा की गई बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक दीपक गौड़ ने सभी कार्यकर्ताओ को विहिप बजरंग दल द्वारा होने वाले विभिन्न आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की व सेवा सुरक्षा संस्कार अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा का महत्व बताया बैठक में मौजूद प्रखड़ उपाध्यक्ष हेमंत गौड़ , विहिप नगर उपाध्यक्ष राजीव चित्तौड़ा , बजरंग दल नगर सयोंजक रवि अहीर , धनश्याम नायक , कमल नायक , कमलेश नायक , अनुराग नायक , करण मेहरा संजय दमामी , रोहित शर्मा सहित अनेक आदि दायित्व वान बजरंगी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।