प्राचीन शिला माता मंदिर प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

0
1306
हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आह्वान पर बुधवार को सैंकड़ो हिन्दू समाज के युवक व प्रबुद्ध जन की बैठक जंक्शन दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विहिप बजरंग दल प्रान्त सहसंयोजक आशीष पारीक ने कहा कि हिंदू समाज वर्षों से शिलामाता की पूजा अर्चना करता आ रहा है आज एक षड्यंत्र द्वारा मंदिर को मजार का रूप दे दिया गया है जो सहन योग्य नही है पारीक ने कहा कि हम राम कृष्ण के वंशज है प्रेम करना जानते हैं तो दुष्टों का संहार  करना भी जानते हैं, प्रशासन इस और ध्यान दे और अपने स्तर पर
मामले का पटाक्षेप करे यदि हिन्दू समाज अपने स्तर पर इस मामले का पटाक्षेप करेगा तो प्रशाशन स्थिति सम्भाल नही पाएगा।उन्होंने बताया कि  18 वी शताब्दी में घग्घर नदी में तैरती शिला के चमत्कार से प्रभावित होकर क्षेत्र के लोगों ने नदी किनारे उस शिला को स्थापित करके शिला माता के मंदिर का निर्माण करवाकर इसकी पूजा करनी शुरू कर दी , वर्षो से सभी धर्मो के लोग इस शिला पर दूध नमक चढ़ाकर पूजा करते आ रहे है। मान्यता के अनुसार शीला पर चढ़ाए नमक व दूध को लगाने से चर्म रोग ठीक होते हैं। वर्षों से सभी धर्मों के लोग प्रेम प्यार से मिलजुल कर यहां पर आ रहे हैं परंतु दुर्भाग्य से अभी कुछ महीनों में शीला पर नमक व दूध चढ़ाने से लोगों को रोका जा रहा है व शीला को हरी चादर से ढक दिया गया है ओर हरे रंग के कपड़े से सर को ढककर एव हरा कपड़ा ही श्रद्धालुओ से चढ़वाया जा रहा है।आशीष पारीक ने कहा कि षड्यंत्र के साथ उक्त कृत्य किया जा रहा है जो सन्देह पैदा कर रहा है।उक्त कृत्य से क्षेत्र के हिन्दू समाज में भारी रोष है लोगों का मानना है कि शिला माता के मंदिर को जबरदस्ती मजार का रूप दिया जा रहा है ।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एव पूरा हिन्दू समाज इससे आहत एवं चिंतित है।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हनुमानगढ़ प्रशासन से यह अपील करता है कि इस मामले में हस्तक्षेप करके पहले की तरह व्यवस्थाएं सुचारू की जाए ,बोर्ड हटाया जाए,घण्टा लगाया जाए,पूजा शुरू की जाए अन्यथा शांति प्रिय क्षेत्र हनुमानगढ़ में धर्मीक माहौल बिगडने की संभावना है पारीक ने कहा कि हिन्दू समाज के मान सम्मान, देवी देवताओं के स्वरूप से छेड़छाड़ कर भावनाओँ को आहत करना किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। बैठक में प्रबुद्धजनों व युवाओ ने इस सम्बंध में अपने अपने सुझाव भी दिए।बैठक के बाद कार्यकर्ताओ ने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुँच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर ने तहसीलदार दानाराम मीणा को तुरंत प्रभाव से इस सम्बंध में कार्यवाही के निर्देश दिये। प्रतिनिधि मंडल ने दो दिन में मांगो पर कार्यवाही न होने आंदोलन की और अग्रसर होंने की चेेेेतावनी दी है।इस दौरान प्रताप सिंह शेखावत,विभाग संयोजक कृष्ण गेदर,जिला सहमंत्री राजेश जोशी, इंद्रजीत नन्दीवाल, कुलदीप नरुका,प्रखंड मंत्री सुभाष खीचड़, राहुल ,सत्पाल,देवेन्द्र पारीक,कालूराम शर्मा,दीपक खाती, पवन श्रीवास्तव, किशन सिवनी,अमित जैन,नानू,विजय राव,दीपक तिवाड़ी,हंसदीप चौधरी, सेंकडो समाज बंधु उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।