जिला संवाददाता भीलवाड़ा। चिकित्सा क्षेत्र में परोपकार करुणा की भावना रखने वाले गरीबों के मसीहा एवं वेदों के ज्ञाता विष्णु व्यास 90 वर्ष की उम्र के पश्चात आज अंतिम सांस ली जानकारी के अनुसार विष्णु व्यास के सुपुत्र एडवोकेट दिनेश व्यास सुभाष व्यास ने बताया कि 1956 में जयपुर के एस एम एस में शल्य चिकित्सा एवं अस्ति रोग के उपचार के विशेषज्ञ 16 वर्षों तक सेवाए दी तत्पश्चात पैतृक गांव शाहपुरा में आदित्य सेवाएं प्रदान की एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात शाहपुरा रामस्नेही चिकित्सालय एवं वेणी मोहनचिकित्सालय में निशुल्क सेवाएं दी और शाहपुरा कश्ती के रोगी एवं शल्य चिकित्सा के रोगियों के गरीबों के मसीहा बन गए वेदों के ज्ञाता होने के कारण आर्य समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई में भाग लिया एवं गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पद पर रहे छात्र जीवन में छात्र संसद संहिता बनाई और लाल रोशनी अखबार का संपादन कर जनजागृति पैदा की शाहपुरा रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रहे रोगियों का उपचार भगवान समझकर सेवा समर्पण करुणा दया के साथ दुखी दर्दी असहाय मरीजों के इलाज से 40 वर्षों से ऊपर कस्बा निशुल्क सेवा लेता रहा और भाई साहब और बाबूजी के नाम से विख्यात रहे ऐसे महान विभूति कि आज हृदय गति रुकने से कस्बे में शोक छा गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।