संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के तसवारिया बांसा पंचायतमें चल रहे पंच दिवसीय विष्णु महायग्य का को चारभुजा नाथ की मूर्ति व कलश स्थापना के साथ सम्पन्न हुआ | गणेश जी महाराज की विदाई से पूर्व रात्रि में राजस्थानी भजनो के सिरमोर घनश्याम चौधरी ने भजनो की प्रस्तुति दी व हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया बुधवार को विष्णु महायग्य के पांचो कुण्ड की भस्मी को लेकर ग्रामीण बोरडा गणेश मंदिर बनास नदी के तट पर पहुचें वहा शुभ मुहुर्त में ग्रामीणो द्वारा भस्मी को नदी में प्रवाह किया गया व गांव में दाल बाटी चूरमा का भोग लगाकर गणेश जी महाराज को विदाई दी | जिसमें चारभुजा समिति व ग्रामीणो का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।