9 सितम्बर को भरेगा विशाल जोड़ मेला

0
353

हनुमानगढ़। गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह छावनी बुढा दल हनुमानगढ़ टाउन में 23, 24, 25 भादो मुताबिक 8.9.10 सितम्बर 2022 को सालाना शहीदी जोड़ मेला संगतो के सहयोग से बड़ी श्रद्वा व उत्साह से पंथ रतन सिंह साहब जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह जी 96 करोड़ी मुखी बुढा दल के सान्धिय में मनाया जायेगा। 18 वीं सदी के इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में शहीदों की याद को ताजा करते हुए ये मेला मनाया जाता है। जत्थेदार बाबा जसा सिंह निजि सहायक ( बुढा दल मुखि सिह साहेब जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह ) ने बताया की 1739 ईश्वी में अफगानिस्तान के बादशाह नादिर शाह की फौज द्वारा लुट – कसौट करते हुए अत्याचार की सारी हदें पार कर दी। जकरीया खांन जो लाहौर का जनरल था ।

उसने मसे रंगड़ को श्री अमृतसर का मुखि नियुक्त किया। उसने श्री हरमंदर साहब को आशकी का अड्डा बना दिया जब इसकी खबर शिरोमणी पंथ अकाली बुढा दल के चौथे मुखि और श्री आकाल तख्त के जत्थेदार बाबा जस्सा सिंह अहलुवालिया को पता चला तो उन्के कोध की सीमा नहीं रहीं। तब उन्होने बुढा जोहड़ की धरती जहां आज बुढा दल की छावनी है वहां से शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह को मस्सेरगंड को मारने के लिये श्री अमृतसर साहेब भेजा मस्सेरगंड को मारकर उसका सिर बरछे पर टांगकर बुढ़ा जोहड़ वापस जाते हुये हनुमानगढ विश्राम किया उनकी याद में यह मेला मनाया जाता है। इस मेले में धार्मिक दीवान सजायें जायेंगे जिसमें हजुरी रागी संज महापुरूष भाई करनेल सिंह जी शिरोगणी ढाडी जथा ज्ञानी तरसेम सिंह जी मोरा वाली बुढा दल प्रचारक बाबा मनमोहन सिंह जी बारन वाले खालसा पंथ के शिरमोर रागी ढाडी जत्थे अपने प्रवचनों से संगतो को निहाल करेगें।

इस दौरान 10 सितम्बर को अमृत संचार किया जायेगा निहंग सिंह फौजो के लाईसेंस भी बनायें जायेगें गतके के जोर भी दिखायें जायेगे रमेश मुटनेजा ने बताया कि मेले में श्री अरोड़वंश सभा श्री सिंधी समाज श्री निलकण्ठ महादेव सेवा समिति श्री पीरखाना हनुमानगढ़ गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहेब इंद्रा कॉलोनी, गुरूद्वारा गुरूनानकसर प्रेमनगर व इलाकें की अनेक संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है। गुरूद्वारा प्रबंधक बाबा जोगा सिंह व बाबा जग्गा सिंह ने इलाकें की संगतों से मेले में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपिल की है और उन्होने माता-बहनों से अपील की है कि मेले में सोने के गहने व अनावश्यक नगदी न लेकर आयें इस मौके पर अनिल कुमार गखड़ (अल्पना नमकीन ) कश्मीरा सिंह, राजा सिंह, लाभ सिंह, गुरजंट सिंह, कमलजीत सिंह मुत्ती जसवीर सिंह, परमजीत सिह पम्मा, बिटटा सिंह, तरसेम सिंह, भोला सिंह आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।