श्रीश्याम महोत्सव के तहत विशाल जागरण का हुआ आयोजन

0
145

हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा मनाये जा रहे श्रीश्याम महोत्सव के अंतर्गत गतरात्रि को विशाल जागरण का आयोजन रॉयल पैराडाईज पैलेस हनुमानगढ़ टाउन की धरा पर हुआ । श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया । इस जागरण के मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व सभापति पवन अग्रवाल ने स परिवार पूजा अर्चना कर ज्योति प्रवज्वलित की ।ज्योति प्रवज्वलित के पश्चात बाबा की आरती कर जागरण का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया । बाबा के सुंदर सुंदर भजन जय श्री श्याम परिवार कला मंडल के सदस्यों द्वारा गुणगान किया गया व सुंदर सुंदर बाबा की झांकियां दिखाई गई । जागरण में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया उस पर आकर्षक श्रंगार सजाया गया व छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाकर श्रदालुओ में वितरण किया गया  ।

इस मौके पर श्याम भगत दिनेश शर्मा ने बताया 19 नवम्बर 2022 शनिवार सांय 4ः15 नान्ही बाई का मायरा व 20 नवम्बर 2022 रविवार को अखण्ड ज्योति पाठ प्राःत 10ः15 बजे से होगा जिसे पाठ वाचक संदीप सुलतानपुरिया कोलकाता वालों द्वारा किया जाएगा । श्री श्याम अखंड पाठ में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से नान्ही बाई का मायरा व श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव से लेकर शीश के दान तक की अलौकिक झांकियां व भक्तों की धमाल पर अनूठा संगम होगा । इस मौके पर प्रधान विनोद तलवाडिया, पवन बंसल, रतन अजीत पुरिया, संजय मित्तल, सुभाष स्वामी मामा, प्रह्लाद, विक्टर गर्ग, अंशुल नागपाल, साहिल, मनीक, जगदीश, योगेश, गौरव मालपानी, आशीष बंसल, भानी चाचाण, पीयूष जिंदल, जतिन,तरुण, महेश सारड़ा, दिनेश शर्मा, चंद्रप्रकाश, मनोज शर्मा,साहिल गर्ग, भजन लाल बंसल,गौरव बजाज,नन्दू गोयल, मोहनलाल,सुभाष स्वामी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।