साहिब बंदगी आश्रम में वर्चुवल सत्संग का आयोजन किया

82

हनुमानगढ़। मक्कासर के 2 केएनजे स्थित साहिब बंदगी आश्रम में वर्चुवल सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में जम्मू के राजड़ी आश्रम से संत मधु परमहंस साहिब ने अपने प्रवचनों से संगतों को निहाल किया। मधु परमहंस ने अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा के दौरान कहा कि प्रभु की भक्ति से अज्ञानियों को सदमार्ग मिलता है। प्रभु को जाने, आत्म तत्व को जाने, जो ऐसा सोच कर भक्ति कर रहा है, वो भाग्यशाली है। उन्होने कहा कि संसार में केवल प्रभु भक्ति की सच्चा सुख है और सांसारिक सुख केवल मात्र भ्रम है। जिस तरह हिरण रेगिस्तान में चमकती रेत को पानी समझता है और भागता जाता है पर पानी कही नही मिलता और भागते भागते रास्ते में मर जाता है, उसी तरह संसारिक सुख हैं। इस संसार में असली सुख प्रभु भक्ति से संभव है। सत्संग में राजस्थान के सदूर भागों के अलावा पंजाब, हरियाणा अन्य राज्यों से संगत ने शिरकत की। आगामी वर्चुवल सत्संग 2 दिसम्बर को हनुमानगढ़ आश्रम में होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।