भीलवाड़ा में हिंदू जागरण मंच की वर्चुअल बैठक संपन्न

0
201

संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा विभाग संयोजक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि विषाणु जनित इस महामारी की खतरनाक जो दूसरी लहर चल रही है, जिसके चलते सभी लोग घरों में कैद है तो इस विशाल जनसमुदाय की देखभाल कैसे की जाए, इसी विषय को लेकर हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मुरली मनोहर एवं प्रांत महामंत्री रवि कांत त्रिपाठी ने भीलवाड़ा विभाग एवं जिला कोर कमेटी की एक वर्चुअल बैठक लेकर इस आपदा की घड़ी में कैसे प्रबंध किया जाए इस विषय पर प्रकाश डाला प्रशासन का कैसे सहयोग किया जा सके, जहां परिवार संक्रमित हो रहे हैं उनके दवाई एवं भोजन की व्यवस्था करना, विद्यार्थियों की सार संभाल करना जो अकेले रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, पलायन करने वाले मजदूर वर्ग की व्यवस्था करना ,मृतकों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार हेतु श्मशान घाट में टोली की व्यवस्था करना, समाज में सकारात्मक वातावरण बने एवं जन जागरण का प्रयास करना, वैक्सीनेशन करवाने के लिए अभियान के रूप में प्रशासन का सहयोग करना, अनेक सामाजिक संस्था है इस आपदा की घड़ी में कार्य कर रही है उनके साथ तालमेल बिठाकर कार्य को नीचे तक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाना आदि कार्य है जो हिंदू जागरण मंच करके समाज में आम जनों को लाभ पहुंचा सकता है बैठक में सह विभागसंयोजक दीपेंद्र सिंह खारिया, जिला अध्यक्ष सुनील बांगड़, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह पंवार,जिला संयोजक मौसम व्यास,जिला महा मंत्री नरेन्द्र सिंह मोटर्रास, जिला युवा वाहिनी प्रमुख बहादुर सिंह,प्रचार प्रसार प्रमुख भूपेश तिवारी, शाहपुरा जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह शक्तावत,आसींद जिला संयोजक प्रेम प्रकाश खत्री,सह सयोजक राम सिंह, आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।