विराट के 28वें बर्थडे पर अनुष्का शर्मा का नहीं आया संदेश, जानिए वजह इन तस्वीरों में

591

मुम्बई: टेस्ट कप्तान विराट कोहली आज अपना 28वां जन्मदिन माना रहे है। जहां एक और विराट को उनकी टीम और फैन सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे है तो वहीं उनकी दोस्त अनुष्का शर्मा का ने उन्हें अभी तक विश भी नहीं किया। लेकिन कुछ तस्वीरें मीडिया में वायरल हो रही है कि जिसमें अनुष्का और विराट साथ में नजर आ रहे है।

खैर आपको बता दें सबसे मजेदार ढंग से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने। वीरू अपने ही अंदाज में बर्थडे विश करने के लिए मशहूर हो चुके हैं लेकिन विराट के बर्थडे पर तो उन्होंने ट्विटर पर रिकॉर्ड ही तोड़ डाला।

विराट के बर्थडे पर वीरू ने एक नहीं बल्कि दो ट्वीट्स की हैं। एक बार कवि अंदाज में तो एक बार अपनी अलग स्टाइल में उन्होंने विराट को जन्मदिन की बधाई दी है। वीरू ने पहली ट्वीट में लिखा, ‘8 साल पहले हम चीकू खाकर इस दिन को विराट को समर्पित कर सकते थे लेकिन आज तो सभी ऑटो/टैक्सी वालों को अपना मीटर 100 से शुरू करना चाहिए।’

birthay