अगर एक हिंदू का खून बहेगा तो 10 की हत्‍या करवाएंगे, वायरल हुआ योगी आदित्‍यनाथ का Video

1133

उत्‍तर प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ अपनी कट्टर हिंदूवादी रवैये की वजह से कई बार विवादों में रहे हैं। सीएम बनने के बाद लगातार योगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें अब उनके ऐसे पुराने भाषण फिर से शेयर होने लगे। ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर योगी के शपथ-ग्रहण के ठीक एक दिन बाद (20 मार्च, 2017) यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

जिसमें योगी कहते दिख रहे हैं कि ”अगर एक हिंदू का खून बहेगा तो एक हिंदू के खून के बदले, आने वाले समय में हम प्रशासन से एफआईआर दर्ज नहीं करवाएंगे बल्कि कम से कम 10 ऐसे लोगों की हत्‍या उससे करवाएंगे जो उस हिंदू की हत्‍या में शामिल होंगे।”

यूट्यूब पर तीन दिन में इस वीडियो को 32 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। इसमें योगी के पुराने भाषण दिखाए गए हैं। आजमगढ़ में एक सभा में वह कहते दिखते हैं, ”वंदेमातरम का गायन नहीं कर सकते, भारत माता की जय नहीं कह सकते। भारत की धरती पर रहेंगे, भारत का अन्‍न खाएंगे, भारत में सारे कर्म-कुकर्म करेंगे और उसके बाद कहेंगे कि भारत माता की जय नहीं कहेंगे।

इतना दुस्‍साहस आया कैसे। इस आजमगढ़ के अंदर कोई भारत माता की जय बोलने से मना नहीं कर सकता। अगर पूर्वी यूपी के अंदर किसी भी संस्‍थान में किसी ने ‘भारत माता की जय’ और वंदेमातरम पर प्रतिबंध लगाया तो बाबरी ढांचे की तरह उस संस्‍थान की इमारत ढहा दी जाएगी।”

 
आपको बता दें इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट आए, जिसमें लिखा गया कि अगर सरकार हिंदु-मुस्लिम करती रहेगी तो देश आगे नहीं बढ़ेगा। तो किसी ने योगी को हद में रहने की सलाह दी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का पद सभालतें ही योगी आदित्‍य नाथ ने महज चार दिनों में 100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड किया जा चुका है। बताया गया है कि सीएम द्वारा कानून-व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से ये कार्रवाई की गई। सस्‍पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में से ज्‍यादातर गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा के हैं।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)