विप्र फाउंडेशन ने किया ईकोफ्रेंडली गणेश जी की मूर्तियों का अनावरण

0
374

शाहपुरा-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फॉउंडेशन जोन 1 के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुल्तानिया,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा ज्योति आशीर्वाद व पदाधिकारियों के सानिध्य में आज ईकोफ्रेंडली गणेश जी की मूर्तियों का अनावरण किया गया।
जिला प्रवक्ता लोकेश तिवारी ने बताया कि पर्यावरण शुद्धिकरण को ध्यान में रखते हुए विप्र फॉउंडेशन परिवार के बापू नगर स्थित हरीश ओझा की सुपुत्री कामाक्षी व देवांशी ओझा ने लॉक डाउन के दौरान प्रकृति का संदेश मिट्टी के हो गणेश की सोच के साथ प्राकृतिक रूप से शुद्ध मिट्टी में गंगाजल, गोमूत्र व गुलाबजल से निर्मित गणेश जी की मूर्तियां बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष गणेश स्थापना के बाद जब मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है तो केमिकल युक्त मूर्तियों की जिस तरह दुर्दशा होती है, साथ ही वह पानी मे भी नहीं घुलती है जिससे प्रदूषण का खतरा बढ़ता है व धार्मिक भावना को भी ठेस पहुँचती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के गणेश जी बनाने का खयाल आया। इन मूर्तियों को प्लास्टिक की ट्रे के साथ दिया जा रहा है जिससे विसर्जन के समय मिट्टी इन्ही ट्रे में रहेगी, जिसमे आप पुनः नए छोटे पौधें भी लगा सकते हो। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण पारीक, संजय शर्मा,दीपक गौड़,लक्ष्मी नारायण व्यास,सविता जोशी,मधुबाला शर्मा, साधना भट्ट,अनुराधा ओझा,मोनिका औदीच्य,दया गौड़,वर्षा शर्मा,मौसमी ओझा,अंजू ओझा आदि महिलाये मौजद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके