विप्र फाउण्डेशन ने किया चिकित्सामंत्री रघु शर्मा का अभिनंदन

0
212

हनुमानगढ़। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी पारीक ने जयपुर में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर बधाई देते हुए पूरे प्रदेश में कोरोनाकाल की स्थिति बताते हुए विप्र परिवार द्वारा की गई जरूरतमंदों की सहायता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन की ओर से 500 बेड कोरोना कॉल के तहत चिकित्सालय में उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी के साथ साथ पूरे प्रदेश में विप्र फाउंडेशन द्वारा अनेकों अभियान चलाकर जरूरतमंद परिवारों को दो समय के भोजन की व्यवस्था करवाई है। ज्ञात रहे कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के कोविड काल मे आपदा प्रबंधन के बेहतरीन कार्याे की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद तारीफ कर चुके है जो ब्राह्मण समाज के लिए गौरव का विषय है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विप्र फाउंडेशन द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उक्त वैश्विक महामारी में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जरूरतमंद तबके की सहायता करना अनिवार्य है। उन्होंने विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी पारीक का शुभकामनाएं देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।