उत्तर प्रदेश: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छेड़खानी के खिलाफ सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहीं छात्राओं पर शनिवार की देर रात लाठीचार्ज की गई जिसमें 3 छात्रा घायल हो गई। लाठीचार्ज होने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विरोध में पथराव कर दिया। खबर है कि पूरे कैंपस में तनाव का माहौल है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कैंपस परिसर के भीतर और बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले छात्रा से हुई छेड़छाड़ के विरोध में चल रहे प्रदर्शन की कड़ी में वीसी से मिलने के लिए छात्र-छात्राओं ने वीसी आवास को घेरा था। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की जिसमें 3 छात्रा घायल हो गई। जिन्हें ट्रोमा सेटर में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स की छात्राएं छेड़छाड़ के विरोध में पिछले दो दिनों से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठी थीं। विश्वविद्यालय के त्रिवेणी छात्रावास में रहने वाली छात्रा गुरुवार की शाम वापस छात्रावास लौट रही थी। उसी दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले।
पीएम संसदीय क्षेत्र घुम आए लेकिन कुछ नहीं बोले-
जिस समय छात्राएं धरने पर बैठी थीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए वाराणसी भी गए थे, लेकिन छात्राओं के आंदोलन पर उन्होंने कुछ भी कहने और मिलने से परहेज किया। वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।
आपको बता दें इस घटना से नाराज छात्राएं नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गईं। छात्राओं में छेड़खानी को लेकर इतना आक्रोश है कि बीएफए की छात्रा आकांक्षा सिंह ने अपने बाल मुड़वा लिए। छात्राओं का कहना है कि आए दिन हमारे साथ छेड़खानी की घटनाएं होती रहती है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारी सुरक्षा किसके हाथ में है। हम अपने अधिकारों के लड़ रहे।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- राम रहीम के बाद अब मुश्किल में राजस्थान का फलाहारी बाबा, पढ़िए क्या मामला
- BSNL का ये धमाकेदार प्लान Jio यूजर्स को कर देगा बेकार, यहां जानें ऑफर
- बस 5 मिनट में ऐसे रिकवर करें मोबाइल से Delete हुईं फोटो और फाइलें
- धोनी का ये स्टम्पिंग स्टाइल बड़ी तेजी के साथ हो रहा वायरल, देखिए VIDEO
- IRCTC ने SBI समेत इन 6 बैंकों के कार्ड किए रद्द, अब नहीं हो सकेंगे ऑनलाइन टिकट
- युवती से चलती गाड़ी में गैंगरेप, अक्षरधाम के पास फेंका
- चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या
- देश के हर गांव को मिलेगी 24 घंटे बिजली, पीएम लेकर आए ये खास योजना
- रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)