मध्यप्रदेश: मंदसौर में किसानों के आंदोलन के बीच उन्हें भड़काते हुए कुछ कांग्रेसी नेताओं के वीडियो सामने आए। जिसमें से रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ का 3 जून का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि मेरी बात सुनो। ये दम रखना है कि एक भी गाड़ी आ जाए तो जला दो। थाना-पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। अगर मैं गिरफ्तार हो जाऊं तो आपकी जवाबदेही है। डरने की जरूरत नहीं है। हमें जो करना पड़ेगा करेंगे।
धाकड़ के इस भड़काऊ भाषण का नतीजा ये हुआ कि रतलाम के ढेलनपुर गांव में शनिवार को इनके समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें पुलिस की भी तीन गाड़ियां शामिल थीं। इस दौरान हुए पथराव में दो पुलिसवाले भी घायल हुए थे।
रतलाम ने एसपी अमित सिंह कहते हैं, हमारे पास पूरे सबूत हैं, जिसमें इन्होंने भीड़ को हिंसा फैलाने के लिए उकसाया और व्हाट्सऐप पर मैसेज फैलाए। हमने 15 को गिरफ्तार किया है, लेकिन ये मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है जो शिवपुरी की विधायक शंकुतला का है, हालांकि इस वीडियो का संबंध मालवा में हो रहे किसानों के आंदोलन से नहीं दिख रहा। क्योंकि शिवपुरी ग्वालियर के करीब है, मध्य प्रदेश ऊपरी इलाका है और हिंसा मालवा में हो रही है, लेकिन वह जिस तरह वीडियो में थाने में आग लगा दो। थाने में आग लगा दो कहती दिख रही हैं….वह अपने आसपास खड़ी भीड़ को उकसा रही हैं। इस पूरे मामले पर कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम सरकार पर दबाव बनाने के लिए कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते।
pic.twitter.com/vimIFR9Si9 congress leader instigating his followers to burn vehicles. @priyankac19 Kya mast party hai
— Ankit (@indiantweeter) 9 June 2017
आपको ध्यान दिला दें कि एक दिन पहले कांग्रेस के राऊ से विधायक और AICC के सचिव जीतू पटवारी का भी वीडियो सामने आया था, जिसमें पटवारी गाली देते हुए भीड़ को उकसाते दिख रहे थे। हालांकि पटवारी का कहना है कि उनका मकसद लोगों को रोकना था। पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा रही थी, ऐसे में लोगों को शांत करने के लिए मैंने ऐसा किया।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों के उग्र होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें छह किसानों की जान चली गई। इस फायरिंग में पांच किसानों की उसी दिन मौत हो गई, जबकि एक अन्य किसान ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यहां किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- इन देसीगर्ल्स का टैलेंट देख भूल जाएंगे जस्टिन बीबर को, Watch Video
- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिटी में वैकेंसी, जल्द कीजिए आवेदन
- भारत में वर्चुअल दुनिया से परोसा जा रहा सेक्स, पहचान का भी कोई खतरा नहीं
- चैंपियंस ट्रॉफी LIVE: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी
- मप्र: किसान आंदोलन को हल्के में लेने वाले कलेक्टर और एसपी को हटाया गया
- रवींद्र जडेजा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बन गए पिता
- बिहार टॉपर घोटाला: 100 बच्चों वाले स्कूल में आता था 400 छात्रों का रिजल्ट
- 4G स्पीड के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी फिसड्डी निकला भारत
- PICS: प्रियंका के बाद दंगल गर्ल और दीपिका के फोटोशूट पर भड़के फैंस
- बड़ी राहत: EPFO ने आधार जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ाई
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)