सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन किसी भी सूरत में सहन नही -टीआई 

0
364
5 वाहन सीज व 62 वाहनों के किये चालान

हनुमानगढ़।यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालक आने साथ साथ दूसरे वाहन चालकों की भी जान जोखिम में डालने का कार्य कर रहे है,ऐसे वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा आप फ़ोन पर चाहे किसी से भी बात करवाओ चालान किये बिना नही छोडूंगा यह बात शनिवार को सांगरिया रोड पर लगाए गए ट्रैफिक विभाग के नाके में बिना हेलमेट पकड़ में आये वाहन चालक को टीआई अनिल चिन्दा ने कही जो मोबाइल पर अपने किसी परिचित से बात करवाकर छोड़ देने की गुजारिश कर रहा था।टीआई चिन्दा ने कहा कि जो वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन करते हुए वाहन  चलाता मिल गया उसे किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।टीआई ने कहा की सड़क सुरक्ष नियमो का उलंघन किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा।नाके के दौरान एम वी एक्ट के 62 चालान किये गए और 5 बाइक को सीज किया गया।के के दोरान वैश्विक महामारी कोविड 19 के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे फैलाव को रोकने के लिए बिना मास्क पहने आ जा रहे वाहन चालकों के साथ साथ बसों में यात्रा कर रहे लोगो को मास्क वितरित किये गए ओर संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना के लिए समझाइश की गई।इस दौरान एएसआई कुंजीलाल मीणा, एचसी राजकुमार, सुनील कुमार,पीरूमल,विनोद, द्रोपती,वासुदेव आदि ट्रैफिक कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।