हनुमानगढ़ वितरण समिति 10 के चुनाव में विनोद भाम्भू रहे विजेता

0
256
हनुमानगढ़ वितरण समिति संख्या 10 के अध्यक्ष पद का चुनाव  मंगलवार को सिंचाई विभाग में सम्पन्न हुआ।चुनाव अधिकारी सहायक अभियन्ता जगनलाल बैरवा की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव में  भाम्भू विजेता रहे। कुल  से विनोद भाम्भू को तीन उनके प्रतिद्व्न्दी को दो मत मिले। चुनाव अधिकारी जगनलाल बैरवा ने निर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार भाम्भू ,समिति सदस्य कृष्ण कुमार,राधेराम को प्रमाण पत्र सौंप बधाई दी। विनोद भाम्भू ने नगराना,खारा व साबुआना नहरों के जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  कमेटी सदस्यों के सहयोग से नहरों के रख रखाव,साफ़ सफाई रखते हुए किसानो को उनके हिस्से का पानी उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। जीत के पश्चात कृष्ण सिहाग,इंद्राज छापरवाल,जगदीश भाम्भू,संदीप भोभिया,रामकुमार खीचड़,रत्तीराम बुडानिया, ओम प्रकाश खीचड़,रामस्वरूप भाम्भू,विकास भाम्भू आदि समर्थको ने रंग गुलाल उड़ाकर व् मिठाईया बांटकर खुशिया मनाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।