हनुमानगढ़। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा 2024 में हनुमानगढ़ के लाल विनय सोनी ने 706 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शुक्रवार को डीएवी विद्यालय में भव्य स्वागत और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ से उनके इस सुनहरे सफर की शुरुआत हुई थी। विद्यालय परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में विनय सोनी का स्वागत विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा हर्षाेल्लास के साथ किया गया। समारोह के दौरान विनय सोनी ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन देते हुए कहा, मनुष्य का कड़ा मुकाबला पहले स्वयं से होता है। उन्होंने बताया कि उनकी यह सफलता अंतिम प्रयास में मिली है, जो अनेक असफलताओं, निराशाओं और मानसिक संघर्षों के बाद संभव हो सकी। उन्होंने कहा कि इतिहास लिखने के लिए हौसलों की नहीं, कलम की जरूरत होती है। संघर्ष चाहे जितना भी कठिन क्यों न हो, वह व्यक्ति को बाहर से सुंदर और भीतर से मजबूत बनाता है। विनय ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि असफलता बार-बार रोकने का प्रयास करती है, लेकिन आत्मविश्वास और मजबूत इरादों से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों और अपने आत्मसंयम को दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।