खेतो के रास्ते से खराब गांवों के मोहल्ल , गांवो के मोहल्ले से भी खराब नेशनल हाईवे की हालत खराब हो गई

0
453

शाहपुरा-रायला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 79 की हालत बहुत ही खराब है। हाइवे पर चलना कोई खतरनाक साबित हो रहा है । कहि भी कभी कोई हादसा हो सकता है । सड़को हालात इतने खराब है बारिश के मौसम में जगह जगह बड़े बड़े खड्डे जिसमें बारिश के दौरान पानी भरत है तथा वाहनों के निकलने से खेड्डो में तब्दील हो जाना , लम्बी लम्बी टायरों की गिलहरिया बनी वाहन चालकों के लिये हादसों कम नही पर प्रशासन इस ओर नही देख पा रही है । सड़को पर खड्डों में आसपास के लोग इधर उधर से मिट्टी लाकर पटकते है तो दूसरे दिन वाहनों के गुजरने से गायब हो जाती है । परेशान वाहन चालक भी क्या कर मंजिल तक तो कैसे भी जाना पड़ता है।
इसी दौरान गांवो के हालात बरसात बहुत खतनाक है नालियां चोक है गन्दा पानी सड़क पर भरा है , जालिया टूटी है वाहन चालक परेशान है , राहगीर चप्पल हाथ मे लेकर निकलने में व्यक्त है । ये हालात इन दिनों रायला थाना क्षेत्र के हर गांव की देखने को मिलती है पर प्रशासन नजरअंदाज में है ।
इस तरह इन दिन दिनों खेतो रास्तो के भी हालत बजरी माफिया व बारिश के बाद कीचड़ ऐसा हो गया कि किसानों के खेत के जाने से पहले रास्तो में डर रहता है बाइक पर एक व्यक्ति से ज्यादा बैठ कर खेत तक नही जा पा सकते जगह जगह बड़े बड़े खड्डे व बहुत ही खराब कीचड़ से आ जाना मुश्किल है ।
रायला थाना क्षेत्र के खेतों के रास्ता , गांवो के मोहल्ले , हाईवे की सड़क बेहत खतरनाक हो गई है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।