हनुतिया ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच महावीर प्रसाद मीणा का ग्रामीणों ने किया स्वागत।

668

संवाददाता भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत हनोतिया के नवनिर्वाचित सरपंच महावीर प्रसाद मीणा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आदिवासी मीणा सेवा संघ के सीकर जिला अध्यक्ष कांग्रेसी नेता राजकुमार जेफ का भी सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। हनोतिया ग्राम पंचायत 5 गांव से मिलकर बनी हुई पंचायत है जिसमें हनोतिया, तेजपुरा, कल्याणपुरा, खालसा वाली, मारखी आदि शामिल है। मीणा ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए 931 मतों से विजय हासिल की। नवनिर्वाचित सरपंच मीणा ने ग्राम पंचायत के समस्त लोगों का आभार जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत हनोतिया का सर्वांगीण विकास करवाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा। रोजगार, चिकित्सा, पानी, बिजली आदि समस्याओं पर शीघ्र कार्य किया जाएगा तथा बिना किसी भेदभाव के ग्राम पंचायत में विकास कार्य किए जाएंगे। इस दौरान आदिवासी मीणा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता राजकुमार जेफ, प्रेम सिंह शेखावत मन्डुस्या, हनुमान धानका अजीतगढ़, हितेंद्र यादव अजीतगढ़, पवन गुजर हर्जुनपुरा,मनोज कुमार जांगिड़ सिरोहि, जगदीश प्रसाद जाट किशोरपुरा, केला राम यादव मोदाड़ी,सुरज्ञान मीणा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।