शाहपुरा पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक में बिजली-सड़क-पानी कि समस्याओं से ग्रस्त ग्रामवासी

0
176

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड एवं पंचायत समिति क्षेत्र के 39 पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं मूलभूत विभाग के अधिकारी पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक में सभागार में मौजूद रहे।साधारण सभा की बैठक में खाद्य सुरक्षा बिजली सड़क पानी और क्षेत्र की समस्यायो पर विचार विमर्श के पश्चात निराकरण के आदेश दिये गये जानकारी के अनुसार विकास अधिकारी अमित कुमार जैन ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में साधारण बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें उपखंड अधिकारी सुनीता यादव एवं बसंत पांडे तहसीलदार गेगाराम मीणा नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा एवं जनप्रतिनिधि प्रधान माया जाट सरपंच कालू राम जाट फुलिया खुर्द ओमप्रकाश वैष्णव दौलतपुरा भागचंद चाडा संगारी भंवर कंवर खामोर किस्मत गुर्जर देवरिया गोपाल बेरवा मींडोलिया सत्यप्रकाश बेरवा डोहरिया महादेव गुर्जर इटडिया प्रहलाद देवी गुर्जर अरनिया घोड़ा पंचायत समिति सदस्य सांवरमल गुर्जर बिलिया अंजलि गुर्जर देवरिया कालूराम गुर्जर काशीपुरीया रामधन जाट प्रतापपुरा शंकर गुर्जर भोजपुर सूरज करण जाट ईटडीया भंवर बलाई ढिकोला आदि जनप्रतिनिधि साधारण सभा की बैठक में मौजूद रहे.

बैठक में खाद्य सुरक्षा से संबंधित शिकायत सभी पंचायतों से आई जिसके जवाब में उपखंड अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में 6हजार आवेदन आए हुए हैं और 2हजार को दीपावली तक लाभांवित हो जाएंगे बिजली विभाग द्वारा बिना सूचना के कटौती को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को आड़े हाथ लिया जवाब में विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि कटौती जयपुर से हो रही है और हम कटौती की सूचनाएं प्रसारित कर रहे हैं पीने के पानी की समस्या को लेकर एवं लाइने खोदने से नवनिर्मित सड़कों का नुकसान को लेकर चर्चा हुई चंबल परियोजना के अधिकारी ने कहा कि दीपावली हम दीपावली के 15 दिनों पश्चात प्रत्येक गांव में पीने का पानी उपलब्ध होगा और सड़कों का दुरुस्ती करण भी कर दिया जाएगा सड़कों की समस्या को लेकर अधिकारियों ने जवाब दिया कि सड़कों पर अवांछित झाड़ियों हटाया जा रहा है टूटी हुई गड्ढे वाली सड़कों की का पैच वर्क का कार्य चल रहा है.

शिक्षा विभाग के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधि स्कूल में मिड डे मील के आहर को चखे एवं पाउडर वाले दूध को नियमानुसार छात्र में वितरण कराएं ग्रामीण क्षेत्र के आसपास की में बिला नाम एवं सरकारी भूमि को चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए ताकि आबादी भूमि घोषित कर ग्रामीणों को लाभांवित किया जा सके आदि समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई एवं निस्तारण करने के आदेश देते हुए जनहित में सूचनाएं प्रचार प्रसार करने और जनता को लाभान्वित करने के लिए कहा गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।