कर्तव्यनिष्ठ धाकड़ को लेकर ग्रामीण,छात्र गमगीन

375

सेवा का समर्पण ऐसा की गाँव मे जहाँ भी होता दिनेश , विधार्थी ढूंढ निकालते थे,कोरोना काल मे दी निरंतर सेवाए

संवाददाता भीलवाड़ा। शिक्षा विभाग में पीईईओ के पद पर तैनात विजय सिंह नरूका ने बताया कि दिनेश धाकड़ करीब 4 वर्ष पूर्व पंचायत सहायक के तौर पर उनके विद्यालय में तैनात हुआ था। जहां उसे प्राथमिक स्तर की कक्षाएं पढ़ाने का कार्य सौंपा गया था। दिनेश की कर्तव्य निष्ठा वह समर्पण से प्रभावित होकर विद्यार्थी और विद्यालय स्टाफ उसका बहुत सम्मान करता था। कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए ग्राम पंचायत ने दिनेश को अपने कार्यालय में बुला लिया था। क्योंकि वह ऑनलाइन कार्य करने तथा डोर टू डोर सर्वे,सरकारी योजनाओं का क्रियान्वित कराने में बेहद जिम्मेदारी से कार्य करता था। जिसकी वजह से पिछले 2 वर्ष से से डाबला कचरा पंचायत में ही सहायक के तौर पर कार्य कर रहा था। इस दौरान भी प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालय के छात्र दिनेश को ढूंढते हुए ग्राम पंचायत जाते और उसे प्रणाम करके फिर अपने घर जाते थे। पी ई ई ओ वर्क विद कंट्रोल रूम प्रभारी विजय सिंह नरूका ने बताया कि महामारी के दौरान भी मृतक दिनेश ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली और प्रतिदिन ग्राम पंचायत में अपनी सेवाएं दी व समय पर कार्यालय में उपस्थित हो जाते थे। सरपंच मैना धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष बालूराम धाकड़,पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, समाजसेवी मोडुराम धाकड़ आदि ने संवेदना व्यक्त की। दिनेश के निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।