हनुमानगढ़। नजदीकी ग्राम पंचायत कोहला क्षेत्र में हड्डा रोडी के खिलाफ कोहला संघर्ष समीती के नेतत्व में चल रहा ग्रामीणों का धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को गांव की सैकड़ों महिलाओं ने भी धरने को समर्थन देते हुए धरने पर बैठी। धरने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ पूरे गांव में एक रोष मार्च निकाल यहां से हड्डारोड़ी हटाने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए कोहला संघर्ष समीती के प्रवक्ता राजकुमार यादव कोहला ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा गाँव कोहला की जिस जमीन पर हड्डा रोडी बना रहा है वह दस बिघा भूमि ग्राम पंचायत कोहला को 1952 से अलॉट हुई है। यहां से प्रशासन को हड्डा रोडी का काम तत्काल बंद करवाना चाहिए , यह हड्डा रोडी कोहला के दस हजार नागरिको के जीवन को खतरे मे डाल देगी ,2000 वर्ष पुराना बसा हुआ गाँव उजड जायेगा , यहां के बच्चो के रिस्ते होने बंद हो जायेंगे , हम आंदोलन शांति पूर्वक गांधीवादी तरीके से कानून के दायरे में करेंगे अगर फिर भी पुलिस या प्रशासन गाँव के नागरिको को झूठा परेशान करेगा तो सारा गाँव गिरफदारी दे देगा , सब एक जुट है , जब तक मांगे नही मानी जाती धरना जारी रहेगा, राजकुमार यादव कोहला ने सभी नागरिको से अपील की कि गाँव में एक हजार घर है धरने पर हर घर से रोज एक नागरिक धरने पर आयेगा तो यह हड्डा रोडी तो जिला स्तर का मामला है , अगर मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री भी चाहेंगे तो भी हडा रोडी गाँव में नही बनने देंगे , लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया। संघर्ष समिति के संयोजक लीलाधर शर्मा ने कहा कि नगरपरिषद ने गलत तरीके से अपनी मनमानी करते हुए हड्डा रोडी को कोहला शिफ्ट करवाया गया है।
जिसे ग्रामीण कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। संघर्ष समीती के संरक्षक सदस्य हरीराम सुथार ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी बात नही सुनता है तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे। ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इस हड्डा रोडी को यंहा से हटाकर किसी और जगह पर शिफ्ट नहीं किया गया तो हमें मजबूरन आमरण अनशन सहित अन्य उग्र आंदोलनों का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। धरने में सरपंच विमला देवी, वितरिका अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जांगू, उप सरपंच विनोद शर्मा, वार्ड पंच राजकुमार शर्मा , वार्ड पंच मनीराम गोदारा , वार्ड पंच सुनिला , वार्ड पंच देवीलाल पूर्व सरपंच सुमित्रा राबिया , पूर्व डायरेक्टर संतोष शर्मा, पूर्व डायरेक्टर श्रवण कुमार , पूर्व सरपंच भागीरथ सुथार , हंसराज सुथार , मनीराम स्वामी, नेतराम कांटीवाल,, अरविंद सुथार, दिनेश शर्मा , विनोद मूंड , अनकोरी वर्मा, भागा देवी, एकता, शारदा, सुनीता आदि ग्रामीण शामिल हुए
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।