शाहपुरा-शाहपुरा उपखंड के ईटमारिया ग्राम पंचायत की तस्वारियां ग्राम में गौचर भूमी के बीच में से रातों रात एक किलोमीटर अवैध सडक़ का निर्माण होने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने तस्वारिया भीलवाड़ा मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर के नाम उपखंड प्रशासन को ज्ञापन देकर मामले की जांच करवाने तथा गौचर भूमी से अवैध सडक़ हटाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार ईटमारिया ग्राम पंचायत के पशुओं के चरने के लिए 400बीघा भूमी के मध्य से 20 फीट चौड़ा एवं एक किलोमीटर लम्बा मार्ग बनाने की जानकारी होते ही सैकड़ों ग्रामवासी तस्वारिया भीलवाड़ा मार्ग पर जमा हो गये और ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए सडक़ों पर धरने पर बैठ गये और मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक भरत सिंह, तहसीलदार, थानाधिकारी प्रकाश सिंह भाटी बड़े जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
गोपाल शर्मा, प्रभुदास, बद्री वैष्णव, गोपाल तेली, हीरा जाट आदि ग्रामीण ने जिलाधीश के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सरपंच पति राजु गाडरी पर आरोप लगाया कि ईटमारिया से बामणिया तक निर्माण करवाने वाले मार्ग को सरपंच पति ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए गांव की चारागाह भूमी के बीच से किसी को लाभ पहुंचाने के उद्धेश्य से एक किलोमीटर अवैध मार्ग बना डाला। इस कार्य में नरेगा योजना के अन्तर्गत फर्जी तरीके से मस्टरोल भर कर कार्य को अंजाम दिया।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर भी नरेगा कार्यो में कौताही बरतने का आरोप लगाया। ज्ञापन में इस मामले तथा नरेगा कार्यो की जांच करवाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। ग्रामीण सडक़ों पर बैठकर काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों के निर्देशनुसार ग्रामीणों को चरागाह भूमी से अवैध मार्ग हटाने तथा निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए समझाईस कर मामले को शांत करवाया।
इनका कहना है:- मैंने कोई चरागाह भूमी में कोई अवैध मार्ग निर्माण कार्य नही करवाया। मुझे बदनाम किया जा रहा है। सडक़ निर्माण किसने करवाया जानकारी नही।
राजु गाडरी, सरपंच पति, ग्राम पंचायत ईटमारिया
पंचायत में कोई नरेगा कार्य नही चल रहा है। कार्यो में कोई कौताही नही बरती जा रही है। नरेगा के तहत पंचायत ने कही भी सडक़ निर्माण कार्य नही करवाया।
राधा देवी गाडरी, सरपंच ग्राम पंचायत ईटमारिया
मौके पर तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक सहित जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिलवाकर मामले को शांत करवाया।
प्रकाश सिंह भाटी, थानाधिकारी, शाहपुरा